36 साल के हुए फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, BCCI ने बधाई देकर गिनाई उपलब्धियां
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को 36 साल के हो गए।
Ravichandran Ashwin Birthday : नई दिल्ली – भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को 36 साल के हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने उन्हें बधाई देते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनायीं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अश्विन को अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने विश्व कप के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ टीम में दो और स्पिनर अक्षर पटेल तथा युजवेंद्र चहल हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Ravichandran Ashwin Birthday : बीसीसीआई ने अश्विन को अपने सन्देश में लिखा, 255 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 659 अंतर्राष्ट्रीय विकेट और 3799 अंतर्राष्ट्रीय रन , टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता अश्विन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

Facebook



