SSC Constable exam result 2023

SSC ने जारी किए जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा के नतीजे, यहां देखें फाइनल रिजल्ट

Edited By :   Modified Date:  August 20, 2023 / 06:40 PM IST, Published Date : August 20, 2023/4:12 pm IST

SSC Constable exam result 2023 दिल्ली: सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2022 के फाइनल नतीते घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकते है। 2022 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), NIA, SSF कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राफल्स में राफइलमैन (जनरल ड्यूटी) के चयन के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से परीक्षा ली गई थी जिसका आज फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर देखें जा सकते है। अभ्यर्थी एसएससी कॉन्सटेबल जीडी 2022 भर्ती का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। यहां पीडीफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किए गए हैं इसमें कटऑफ अंक दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने कटऑफ अंक प्राप्त किए होंगे वे सफल माने जाएंगे।

Russia moon mission update: फेल हुआ मिशन चन्द्रमा.. चाँद पर क्रैश हुआ स्पेसक्राफ्ट.. देशभर में निराशा..

यहां देखें रिजल्ट

ssc gd constable result

एसएससी ने ये भर्ती परीक्षा कुल 49590 पदों के लिए निकाली थी। इस भर्ती के लिए PET/ PST का रिजल्ट 30 जून 2023 को घोषित किया गया था जिसमें कुल 93,228 अभ्यर्थी सफल हुए थे जिन्हें DV/ DME and RME के लिए बुलाया गया था। DV/ DME and RME का आयोजन सीआरपीएफ की ओर से 17 जुलाई से 7 अगस्त 2023 तक किया गया था जिसके बाद अब फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में सफल हुए हैं उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत नियुक्त किया जाएगा। बता दें कि इस रिजल्ट में केवल मणिपुर के 597 उम्मीदवारों के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं।

Sawan shubh yog : सावन विनायक चतुर्थी पर बन रहे 6 शुभ योग, इन दो उपायों से गणेश जी को करे प्रसन्न, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानें यहां

SSC Constable GD Result 2022 ऐसे देखें रिजल्ट

सबसे पहले अभ्यर्थियों को ssc.nic.in पर जाना होगा जहां वेबसाइट के होम पेज पर Latest News के सेक्शन में फाइनल रिजल्ट का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करने पर रिजल्ट का फाइनल पीडीएफ सामने आजाएगा जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें राज्यों के हिसाब से कटऑफ अंक दिए गये हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें