मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी

मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 08:27 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 08:27 PM IST

इंफाल, 25 अप्रैल (भाषा) आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर चुनाव के सुचारू संचालन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां 4.7 लाख से अधिक मतदाता शुक्रवार को चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 13 विधानसभा क्षेत्र हैं।

पहले चरण में 19 अप्रैल को आउटर मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ इनर मणिपुर सीट के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

इस चरण के लिए नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के टिमोथी जिमिक, कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर और निर्दलीय एस खो जॉन और एलिसन अबोनमई मुकाबले में हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और वह अपने सहयोगी एनपीएफ का समर्थन कर रही है।

आउटर मणिपुर सीट अंतर्गत जिन 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें से 10 मुख्य रूप से नगा-बहुल क्षेत्र हैं।

आउटर मणिपुर में सबसे अधिक 142,843 मतदाताओं वाले सेनापति जिले में 288 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। उखरुल जिले में दो विधानसभा क्षेत्रों में 93,869 मतदाता हैं। इस जिले में मुख्यत: तांगखुल नगा समुदाय रहता है। जिले में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए 141 मतदान केंद्र और चार विशेष बूथ बनाए गए हैं।

असम के सिल्चर से लगे जीरीबम जिले में 30,809 मतदाता हैं और यहां 41 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। म्यांमा के साथ सीमा साझा करने वाले तेंगनौपाल जिला में 42,731 मतदाता और 74 मतदान केंद्र हैं। यह जिला पिछले साल संघर्ष की कई घटनाओं का गवाह रहा है।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की लगभग 87 कंपनियों और राज्य बलों के 4,000 जवानों को तैनात किया गया है।

वर्ष 2019 के चुनावों में, एनपीएफ ने आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर भाजपा को 73,782 मतों के अंतर से हराया था।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश