Tamil Nadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth: रजनीकांत ने ओल्‍ड स्‍टूडेंट को लेकर किया ऐसा कमेंट, स्टालिन के मंत्री ने किया पलटवार

Tamil Nadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth: Rajnikanth ने ओल्‍ड स्‍टूडेंट को लेकर किया ऐसा कमेंट, स्टालिन के मंत्री ने किया पलटवार

Tamil Nadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth: रजनीकांत ने ओल्‍ड स्‍टूडेंट को लेकर किया ऐसा कमेंट, स्टालिन के मंत्री ने किया पलटवार

Tamil Nadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth

Modified Date: August 26, 2024 / 10:35 am IST
Published Date: August 26, 2024 10:35 am IST

चेन्नई: Tamil Nadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth हालही में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को एक समारोह में मंत्री ईवी वेलु द्वारा लिखित पुस्तक ‘कलैगनार एनुम थाई’ (कलैगनार, मां) का विमोचन किया। इस समारोह में अभिनेता रजनीकांत भी पहुंचे और उन्हें भी इस पुस्तक की पहली प्रति मिली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले कि “एक बात मुझे हैरान करती है। स्कूल में नए छात्रों को संभालना कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन पुराने छात्रों (वरिष्ठ नेताओं) को संभालना कोई आसान बात नहीं है। यहाँ (DMK में) हमारे पास कई पुराने छात्र हैं। वो भी सामान्य छात्र नहीं। सभी असाधारण पुराने छात्र हैं।”

Read More: CG News : तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार ने एक साथ 12 गाड़ियों को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा सांसद का काफिला 

Tamil Nadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth “ये सभी पुराने छात्र रैंक होल्डर हैं और कह रहे हैं कि वे कक्षा नहीं छोड़ेंगे… खास तौर पर हमारे पास दुरई मुरुगन हैं… अगर हम दुरई मुरुगन से कुछ पूछते हैं तो वे कहते हैं कि अच्छा है लेकिन हम भ्रमित हो जाते हैं कि वे खुशी से कह रहे हैं या निराशा से। हम कुछ नहीं कह सकते। स्टालिन सर, सब कुछ संभालने के लिए आपको सलाम।”

 ⁠

Read More: Krishna Janmashtami 2024: ‘नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’, देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ 

पुस्तक की कथा और विषय-वस्तु की सराहना करते हुए, रजनीकांत ने लेखक से आग्रह किया कि अगले संस्करणों में इसकी मौजूदा कीमत 1,000 रुपये कम करने पर विचार करें ताकि इसे व्यापक दर्शकों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके। उन्होंने कहा, “पुस्तक को आम लोगों तक पहुंचना चाहिए ताकि वे कलैगनार के विभिन्न आयामों को समझ सकें।” रजनीकांत ने यह भी सुझाव दिया कि कलैगनार के योगदान और विरासत को उजागर करने के लिए एक फिल्म बनाई जानी चाहिए।

सुपरस्टार रजनीकांत की डीएमके नेताओं पर की गई टिप्पणी के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई। अभिनेता रजनीकांत की ‘पुराने छात्र’ टिप्पणी पर तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता दुरई मुरुगन ने कहा, “इसी तरह की स्थिति में, हम भी कह सकते हैं कि युवा कलाकार उन पुराने अभिनेताओं की वजह से अवसर खो रहे हैं जो दाढ़ी बढ़ाने और अपने सभी दांत खोने के बाद भी मरणासन्न अवस्था में अभिनय करना जारी रखते हैं।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।