राज्य पीएमएवाई जैसी केंद्रीय योजनाओं में अधिक योगदान देता है: स्टालिन

राज्य पीएमएवाई जैसी केंद्रीय योजनाओं में अधिक योगदान देता है: स्टालिन

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 08:37 PM IST

चेन्नई, 14 जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि आवास योजना पीएमएवाई सहित केंद्र की पहल में राज्य सरकार का योगदान अधिक है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए कहा कि भाजपा को अब शीशे के घर से पत्थर फेंकना बंद कर देना चाहिए।

स्टालिन ने कहा, ‘केवल राज्य सरकार ही ऐसी योजनाओं के लिए अधिक धनराशि का योगदान करती है, जिनके स्टिकर पर प्रधानमंत्री का नाम और उनकी तस्वीर होती है – जैसे पीएमएवाई, पीएमएमएसवाई और जलजीवन।’

वह इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणियों का परोक्ष जवाब दे रहे थे।

धनराशि के मुद्दे पर मीडिया में छपी खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार को कम से कम अब तो शीशे के घर से पत्थर फेंकना बंद कर देना चाहिए।’

भाषा

शुभम माधव

माधव