राजकीय शोक की घोषणा! आज भारत में मनाया जाएगा एक दिन का राजकीय शोक, जानें किसके सम्मान में झुकेगा राष्ट्रीय ध्वज?
राजकीय शोक की घोषणा! एक दिन का राजकीय शोक, जानें किसके सम्मान में झुकेगा राष्ट्रीय ध्वज? One day state mourning in India today
State Mourning
State Mourning: नई दिल्ली। भारत ने ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में 11 सितंबर, रविवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और आज के दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड में निधन हो गया था। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक सर्कुलर जारी कर राजकीय शोक की घोषणा की है।
Read more: पहली बार राजधानी में NCP का राष्ट्रीय अधिवेशन, विपक्षी एकता का आज पेश होगा ब्लू प्रिंट
State Mourning: वहीं महारानी के सम्मान में ब्रिटेन में आज से 10 दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा। शोक का समय निधन के बाद से ही घोषित किया गया है। बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों को भारी हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था, जब तक कि महारानी का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता, तब तक राजकीय शोक जारी रहेगा।
बता दें कि महारानी का अंतिम संस्कार 10 दिन बाद किया जाएगा। हालांकि अंतिम संस्कार की तारीख घोषित होना अभी बाकी है।

Facebook



