ओडिशा में वाहनों के लिए पीयूसीसी की वैधता दर्शाने वाला स्टिकर 10 जनवरी से उपलब्ध होगा

ओडिशा में वाहनों के लिए पीयूसीसी की वैधता दर्शाने वाला स्टिकर 10 जनवरी से उपलब्ध होगा

ओडिशा में वाहनों के लिए पीयूसीसी की वैधता दर्शाने वाला स्टिकर 10 जनवरी से उपलब्ध होगा
Modified Date: January 2, 2026 / 04:05 pm IST
Published Date: January 2, 2026 4:05 pm IST

भुवनेश्वर, दो जनवरी (भाषा) ओडिशा परिवहन प्राधिकरण ने वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) की वैधता दर्शाने के लिए हरे रंग के स्टिकर वितरित करने का निर्णय लिया है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, यह स्टिकर 10 जनवरी से सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) के कार्यालयों और प्रदूषण परीक्षण केंद्रों में उपलब्ध कराया जायेगा।

आदेश में कहा गया है कि वैध पीयूसीसी वाले वाहन मालिक आरटीओ कार्यालयों से हरा स्टिकर प्राप्त कर सकते हैं, जबकि जिन वाहनों का पीयूसीसी 10 जनवरी या उसके बाद प्रदूषण परीक्षण केंद्रों पर कराया जायेगा, वे तब इसे केंद्र से ही प्राप्त कर सकेंगे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि आरटीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालयों में अलग काउंटर खोलें और वाहनों के विवरण की पुष्टि करने के बाद हरा स्टिकर निशुल्क वितरित करें।

उन्होंने बताया कि हालांकि यह सभी वाहनों के लिए अनिवार्य नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि एसटीए ने पेट्रोल पंपों पर ‘नो पीयूसीसी, नो फ्यूल’ नियम का सुचारू रूप से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में