दुकान के सामने ये काम करने से रोका, तो 3 युवकों ने दुकानदार की कर दी हत्या, लोहे की राड से किए ताबड़तोड़ हमले

Stopped from doing this work in front of the shop

दुकान के सामने ये काम करने से रोका, तो 3 युवकों ने दुकानदार की कर दी हत्या, लोहे की राड से किए ताबड़तोड़ हमले

Former Karsog MLA Mastram committed suicide

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 10, 2022 10:27 pm IST

कोटा(भाषा) : कोटा में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बुजुर्ग का खून से सना शव एक सप्ताह पहले मिला था और उसका चेहरा क्षत-विक्षत था। कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान कुलदीप मीणा (19), राहुल मीणा उर्फ चिंटू (18) और प्रदीप मीणा (19) के रूप में हुई है।

Read more : कोरोना की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई बहन, इधर भाई ने अपने नाम करा ली 8 करोड़ की जमीन, ऐसे हुआ मामला का खुलासा 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान महावीर नगर इलाका निवासी सुरेश धोबी के रूप में की गई है, जिसकी छावनी रामचंद्रपुरा में ड्राई क्लीनर की दुकान थी। उसका शव चार जुलाई को उसकी दुकान के बाहर मिला था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं थी और आरोपियों की पहचान करना मुश्किल था, ऐसे में एक विशेष टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर उस व्यक्ति का पता लगाया जो तीनों आरोपियों के संपर्क में था और आखिरकार तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

Read more : गोवा : विधायकों को दलबदल के लिए इतने करोड़ रुपए की पेशकश…कांग्रेस नेता का सनसनीखेज दावा 

पूछताछ के दौरान पता चला कि सुरेश धोबी ने कुलदीप को उसकी दुकान के पास लघु शंका करने से रोका था, जिसके कारण कुलदीप ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कुलदीप ने लोहे की छड़ से धोबी के सिर पर कई वार किए और अन्य दो आरोपियों ने इस अपराध में उसकी मदद की। झालावाड़ जिला निवासी राहुल किसी परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा आया था और अपने रिश्तेदार कुलदीप के कमरे में रह रहा था, जबकि कुलदीप और प्रदीप शहर में कैटरिंग (खान पाने के प्रबंध) का काम करते थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच जारी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।