Stray dogs kill three deer at Delhi zoo
नई दिल्ली । दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले महीने आवारा कुत्तों के हमले में तीन हिरण मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने बताया कि घटना 12 नवंबर की है। अधिकारियों ने कहा कि कुत्ते आठ फीट ऊंची दीवार को फांदकर हिरणों के बाड़े में घुस गए। उन्होंने बताया कि दो विलुप्तप्राय ‘हॉग हिरण’ और एक ‘सिका’ या जापानी हिरण अगली सुबह मृत पाए गए।
यह भी पढ़े : भूल कर भी न करें ये काम, नाराज हो जाती हैं धन की देवी लक्ष्मी
उन्होंने कहा कि घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चारदीवारी के एक हिस्से पर कंटीले तार की बाड़ को नुकसान पहुंचा है और उसे ठीक किया जा रहा है।