मोदी, शाह के खिलाफ जेएनयू परिसर में लगाए गए नारों पर कड़ी कार्रवाई होगी: विश्वविद्यालय

मोदी, शाह के खिलाफ जेएनयू परिसर में लगाए गए नारों पर कड़ी कार्रवाई होगी: विश्वविद्यालय

मोदी, शाह के खिलाफ जेएनयू परिसर में लगाए गए नारों पर कड़ी कार्रवाई होगी: विश्वविद्यालय
Modified Date: January 6, 2026 / 08:57 pm IST
Published Date: January 6, 2026 8:57 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने जनवरी 2020 में परिसर में हुई हिंसा की निंदा करने के लिए आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाने वाले छात्रों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई का वादा मंगलवार को किया।

सोमवार रात को, छात्रों के एक समूह ने जेएनयू परिसर में मोदी और शाह के खिलाफ नारे लगाए। यह विरोध प्रदर्शन उच्चतम न्यायालय द्वारा 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद आयोजित किया गया था।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में विश्वविद्यालय ने कहा, “इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। प्रशासन ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का वादा किया है।”

 ⁠

विश्वविद्यालय ने कहा कि हालांकि बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक अधिकार है, लेकिन विश्वविद्यालय सीखने और नवाचार के केंद्र हैं और उन्हें नफरत फैलाने का स्थान नहीं बनने दिया जा सकता।

उसने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा, गैरकानूनी आचरण या राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन ने कहा कि इस घटना में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें तत्काल निलंबन, निष्कासन या स्थायी रूप से प्रतिबंधित करना शामिल हो सकता है।

सामने आए कथित विरोध प्रदर्शन के वीडियो में, छात्रों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की आलोचना करते हुए नारे लगाए।

‘ए नाइट ऑफ रेसिस्टेंस विद गुरिल्ला ढाबा’ नामक कार्यक्रम का आयोजन साबरमती ढाबा में पांच जनवरी, 2020 की हिंसा की याद में किया गया था, जिसमें नकाबपोश लोगों की भीड़ परिसर में घुस गई थी और उन्होंने लाठियों और रॉड से छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया था।

भाषा प्रशांत वैभव

वैभव


लेखक के बारे में