बिना टिकट यात्रा की अनुमति देने पर परिचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी : गुहा

बिना टिकट यात्रा की अनुमति देने पर परिचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी : गुहा

बिना टिकट यात्रा की अनुमति देने पर परिचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी : गुहा
Modified Date: January 30, 2024 / 07:10 pm IST
Published Date: January 30, 2024 7:10 pm IST

जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति देने पर परिचालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।

गुहा की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां संचालन मण्डल की बैठक में दानदाता, भामाशाह एवं औद्योगिक संस्थानों द्वारा बस स्टैण्ड पर निर्माण कार्यों में सहयोग सम्बन्धी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

एक सरकारी बयान के अनुसार बैठक में निगम अध्यक्ष ने बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति देने पर परिचालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये।

 ⁠

उन्होंने निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए गैर संचालन आय के विकल्प तलाशने के साथ -साथ रोडवेज बस स्टैण्ड की रख-रखाव के लिए नीति बनाने एवं निगम की सेवा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए रोड़ मैप तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) फण्ड का प्रबन्धन वि़द्युत कम्पनियों की तर्ज पर ट्रस्ट के माध्यम से करने के साथ ही, उड़न दस्तों के निरीक्षण परिणामों की तुलना एवं त्रैमासिक संचालन परिणामों की विवेचना भी की गई। इसके साथ ही बस बेड़े के अधिकतम उपयोग के साथ राजस्व वृद्धि के निर्देश दिए गए।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार


लेखक के बारे में