सीमांत राजमार्ग भूमि मुआवजा ‘घोटाले’ में सख्त कार्रवाई की जाएगी: खांडू

सीमांत राजमार्ग भूमि मुआवजा ‘घोटाले’ में सख्त कार्रवाई की जाएगी: खांडू

सीमांत राजमार्ग भूमि मुआवजा ‘घोटाले’ में सख्त कार्रवाई की जाएगी: खांडू
Modified Date: January 6, 2026 / 07:41 pm IST
Published Date: January 6, 2026 7:41 pm IST

ईटानगर, छह जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि राज्य के सीमांत राजमार्ग के लाडा-सरली खंड से जुड़े 130 करोड़ रुपये के कथित भूमि मुआवजा घोटाले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खांडू ने कहा कि सरकार की एक सदस्यीय जांच समिति इस मामले पर अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप चुकी है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लाडा-सरली खंड से संबंधित भूमि स्वामित्व अभिलेखों और मुआवजे के भुगतान के नए सिरे से सत्यापन के आदेश दिए हैं।

 ⁠

कुछ हलकों से मामले को केंद्रीय एजेंसियों को सौंपे जाने की मांग पर, खांडू ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार के पास इस पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजमार्ग के इस हिस्से के लिए केंद्र सरकार द्वारा धन दिया जा रहा है, और वह मामले की जांच के लिए ईडी या सीबीआई को निर्देश दे सकती है।’’

यह ‘‘घोटाला’’ रणनीतिक अरुणाचल सीमांत राजमार्ग के 125.5 किलोमीटर लंबे लाडा-सरली खंड के लिए वितरित भूमि मुआवजे में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। यह राजमार्ग भारत-चीन सीमा पर देश की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए है।

इससे पहले, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले के संबंध में पूर्वी कामेंग जिले के भूमि राजस्व और बंदोबस्ती अधिकारी को गिरफ्तार किया था।

भाषा नेत्रपाल वैभव

वैभव


लेखक के बारे में