Odisha News: बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर अपलोड की प्राइवेट तस्वीरें, नर्सिंग छात्रा ने उठाया ये खौफनाक कदम

बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर अपलोड की प्राइवेट तस्वीरें, Student attempts suicide in Odisha after boyfriend shares private photos

Odisha News: बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर अपलोड की प्राइवेट तस्वीरें, नर्सिंग छात्रा ने उठाया ये खौफनाक कदम
Modified Date: July 24, 2025 / 12:24 am IST
Published Date: July 23, 2025 8:30 pm IST

भुवनेश्वर:  ओडिशा के नबरंगपुर जिले में नर्सिंग की एक छात्रा ने प्रेमी द्वारा कथित तौर पर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More : MP News: मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नए अध्यक्ष का ऐलान, इस दिग्गज नेता को मिली कमान 

नबरंगपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मडकर संदीप संपत ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि द्वितीय वर्ष की नर्सिंग की छात्रा का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि पुलिस ने उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। कॉलेज के छात्र और मामले में आरोपी ने कथित तौर पर 17 जुलाई को तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए थे, जब उसे जयपुर जिले में छात्रा पर हमला करने के एक मामले में जमानत मिली थी।

 ⁠

Read More : शह मात The Big Debate: धसकती भरोसे की सड़क..MP में सियासत कड़क! बड़े शहरों की सड़क का हाल क्यों बिगड़ा? देखिए पूरी रिपोर्ट 

उसने कथित तौर पर छात्रा की पिटाई की और उस पर 13 जुलाई को रिश्ता तोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ नजदीकी बढ़ाने का आरोप लगाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो दिन बाद शिकायत दर्ज होने पर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। नर्सिंग छात्रा नबरंगपुर की रहने वाली है और जयपुर जिले के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।