नोएडा में छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा

नोएडा में छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा

नोएडा में छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: November 24, 2020 8:26 am IST

नोएडा, 24 नवंबर (भाषा) नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र की चोट पुर कॉलोनी में रहने वाले एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि सौरव शाक्य (24 वर्ष) पुत्र कुंवर पाल सिंह मूल निवासी जनपद मैनपुरी ने मंगलवार सुबह घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. नरेश मानसी

मानसी


लेखक के बारे में