जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिकारियों ने दर्ज मामले के आधार पर सोमवार को बताया कि 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ यह घटना छह जनवरी को नापासर थाना इलाके में हुई लेकिन लड़की के परिवार की शिकायत के बाद 11 जनवरी को मामला दर्ज किया गया।
शिकायत के अनुसार, लड़की छह जनवरी की सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी। दो युवकों ने उसे रोका और अपहरण कर कार में डाल लिया। आरोपियों ने चलती कार में उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि एक गांव के लोगों ने शक होने पर कार रुकवाई, लेकिन आरोपी लड़की को कार से बाहर निकालकर मौके से फरार हो गए। इसने कहा कि इसके बाद गांववालों ने लड़की के परिवार को सूचित किया जो मौके पर पहुंचे और उसे घर ले गए।
वृत्ताधिकारी (गंगाशहर) हिमांशु शर्मा ने कहा कि नापासर थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लड़की की उम्र 18 साल से ज़्यादा है, जबकि आरोपियों की उम्र के बारे में अभी पता नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच की जा रही है।’’
भाषा पृथ्वी
मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल