नगालैंड के फेक में सड़क परियोजना में देरी के विरोध में छात्र संगठन ने की ‘नाकाबंदी’ |

नगालैंड के फेक में सड़क परियोजना में देरी के विरोध में छात्र संगठन ने की ‘नाकाबंदी’

नगालैंड के फेक में सड़क परियोजना में देरी के विरोध में छात्र संगठन ने की ‘नाकाबंदी’

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 04:24 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 4:24 pm IST

कोहिमा, 12 मई (भाषा) नगालैंड के चार जिलों को राज्य की राजधानी कोहिमा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के खंड के विकास में हो रही देरी के विरोध में छात्रों के एक संगठन ने सोमवार को फेक जिले के किक्रुमा क्षेत्र में एनएच-29 पर अनिश्चितकालीन ‘नाकेबंदी’ शुरू की।

चाखेसांग छात्र संघ (सीएसयू) ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और 29 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना – कोहिमा-जेसामी राष्ट्रीय राजमार्ग (पैकेज 2) के निर्माण में शामिल ठेकेदार के वाहनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया।

सीएसयू अध्यक्ष पफुलो सारा ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छात्र संघ ने एनएचआईडीसीएल और इसकी कार्यान्वयन एजेंसी से कई मांगें की थीं, जिन्हें पूरा करने में ‘विफल’ रहने के कारण अनिश्चितकालीन नाकेबंदी शुरू की गई है।

सीएसयू ने गड्ढों को भरने, भूस्खलन के कारण आए मलबे को हटाने, उचित जल निकासी सुनिश्चित करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

यह राजमार्ग राजधानी कोहिमा को जेसामी से जोड़ता है। यह किक्रुमा, फेक, मेलुरी और किफिरे जिलों के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)