दर्दनाक हादसाः कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर, एक छात्र की मौत, एक घायल

दर्दनाक हादसाः कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर, एक छात्र की मौत, एक घायल! Student killed, another injured in car-scooter collision

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

Truck accident in Raipur-Jabalpur NH 30

गुरुग्राम: गुरुग्राम के फर्रुखनगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार 12 वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी जबकि उसका सहपाठी इसमें घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार दोपहर उस समय हुआ जब दोनों छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया ।

Read More: दुखदः जाने-माने अंपायर का भीषण सड़क हादसे में निधन, खेल जगत शोक में डूबा

उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले छात्र की पहचान ललित और घायल पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। सहायक उप निरीक्षक मंजीत सिंह ने कहा कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। कार चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें