देशभक्ति नारा लगाने पर सजा, स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

देशभक्ति नारा लगाने पर सजा, स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

देशभक्ति नारा लगाने पर सजा, स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 4, 2022 12:05 pm IST

गुना: Punishment for patriotic slogan : मध्य प्रदेश के गुना स्थित एक स्कूल में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने वाले एक छात्र को कथित तौर पर दंडित किए जाने पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि लड़के के माता-पिता ने दावा किया कि बुधवार को देशभक्ति के नारे लगाने के लिए नाबालिग बालक को दो पीरियड की अवधि तक जमीन पर बैठाया गया था। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

Read More : Sarkari Naukari: सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी आकर्षक सैलेरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने दिन में स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में टिप्पणी के लिए क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करने वाले संगठन से संपर्क नहीं हो सका। हालांकि, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर स्कूल से प्रसारित एक पत्र में कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में