Raipur me Chakubaji
नई दिल्ली : Student stabbed class monitor : दक्षिण दिल्ली के तिगरी इलाके में 10वीं कक्षा के एक छात्र को उसके क्लासमेट्स ने चाकू मार दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को पीसीआर कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि तिगरी के एक सरकारी स्कूल में छात्रों ने एक छात्र को चाकू मार दिया। क्लासमेट्स ने छात्र की पीठ और कंधे पर चाकू मारा था। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Student stabbed class monitor : दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि हमने घायल छात्र का बयान दर्ज किया है। छात्र ने बताया है कि गुरुवार को उसके शिक्षक ने उसे क्लास मॉनिटर बनाया था। जब एक छात्र ने शरारत की तो उसने उसका नाम ब्लैकबोर्ड पर लिख दिया। डीसीपी ने कहा कि इससे आरोपी छात्र नाराज हो गया। स्कूल के बाद उसने अपने दोस्त के साथ मॉनिटर को चाकू मार दिया।डीसीपी ने कहा कि तिगरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ लिया गया है।