Kota student suicide
Kota student suicide: कोटा। राजस्थान के कोटा में लगातार कोचिंग छात्र आत्महत्या कर रहे हैं। आज यानि रविवार को एक और छात्र ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान महाराष्ट्र निवासी आविष्कार के रूप में हुई है। वो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि आज (रविवार) छात्र का एक पेपर भी था। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। छात्र के छत से कूदने की पूरी घटना सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि छात्र आविष्कार अपनी नानी के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि छात्र जिस बिल्डिंग में परीक्षा देने गया था, वहीं से उसने छलांग लगा दी। छात्र परीक्षा देने के बाद बिल्डिंग के छठे माले पर चला गया और वहां से नीचे कूद गया।
Kota student suicide: छात्र के सुसाइड का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्र छत की ओर जा रहा है। एक दूसरे फुटेज में वो पार्किंग में गिरता हुआ दिखता है। बिल्डिंग के छठे माले से गिरने की वजह से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक इस साल 22 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। इनमें से अधिकतर छात्रों के सुसाइड के पीछे वजह पढ़ाई को लेकर तनाव बताया जा रहा है।
read more: अब अमेरिका की वाणिज्य मंत्री संबंध सुधारने के प्रयास के तहत चीन का दौरा करेंगी