रजाई-गद्दा लेकर कॉलेज के सामने प्रदर्शन करने जुटे लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, जानिए क्या है माजरा

रजाई-गद्दा लेकर कॉलेज के सामने प्रदर्शन करने जुटे लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, जानिए क्या है माजरा

रजाई-गद्दा लेकर कॉलेज के सामने प्रदर्शन करने जुटे लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, जानिए क्या है माजरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: March 19, 2019 12:33 pm IST

नई दिल्ली: पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लगभग 700 छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्टूडेंट्स पिछले चार दिनों से यूनिवर्सिटी के बाहर बैठक दिन-रात प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे गद्दा और रजाई लेकर सड़क पर ही सोते हैं।

Read More: शराब पीने के बाद ऐसी क्या बात हुई कि तीन नाबालिग दोस्तों ने युवक की कर दी हत्या

दरसअल शुक्रवार को हॉस्टल के मेस में घटिया क्वालिटी का खाना मिलने को लेकर 6 छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई के बजाए प्रबंधन ने छात्रों को ही सस्पेंड कर दिया। इसके बाद से वहां पढ़ने वाले लगभग 700 छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 ⁠

Read More: त्रिपुरा में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष सबल भौमिक ने छोड़ी पार्टी

रविवार को वीसी डॉ. परमजीत सिंह जसवाल के साथ स्टूडेंट्स की हुई मीटिंग में भी मांगों को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया। लॉ यूनिवर्सिटी के चांसलर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के न आने से आंदोलनकारी स्टूडेंट्स में रोष बढ़ गया। फिर स्टूडेंट्स ने सोमवार को मिड सेमेस्टर के पहले एग्जाम का बायकॉट किया। इनमें करीब 50 फीसदी लड़कियां शामिल रहीं।

Read More: कर्नाटक में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, मलबे में दबे कई लोग

केवल पांचवें साल के विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी, ताकि उनका साल खराब न हो। वहीं जो विद्यार्थी एग्जाम देने गए, वह रोष स्वरूप काले कपड़े पहनकर और काले बैच लगाकर गए। आरोप हैं कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उन पर दबाव बना रहा है, ताकि वह हड़ताल खत्म कर दें। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।

ये स्टूडेंट्स की मांगें

  • हॉस्टल की मैस में बेहद घटिया खाना मिलता है। जब विद्यार्थी डेढ़ लाख रुपये प्रति सेमेस्टर की फीस भरते हैं तो खराब खाना क्यों खाएं। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
  • यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी एसपी सिंह का व्यवहार विद्यार्थियों के प्रति गलत है। वे गालियां निकालते हैं। इस अधिकारी को तुरंत उनके पद से हटाया जाए।
  • सस्पेंड किए गए सभी छात्रों की बहाली का लिखित में आदेश जारी हों। मुंह जुबानी कहने से बात नहीं बनेगी।
  • लड़के-लड़कियों के हॉस्टल का समय बराबर किया जाए। लड़के रात को एक बजे तक लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ सकते हैं, जबकि लड़कियों को आठ बजे ही हॉस्टल भेज दिया जाता है।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"