Sub-inspector arrested for molesting a woman
Sub-inspector arrested for molesting a woman कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने के एक उपनिरीक्षक को एक महिला नागरिक स्वयंसेवी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप-निरीक्षक को जासूसी विभाग द्वारा की गई विभागीय जांच के बाद हिरासत में ले लिया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि मामले की जांच की जांच की जा रही है, इसलिए इस समय ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।’
कथित घटना पांच अक्टूबर को रात लगभग एक बजकर 10 मिनट पर हुई जब महिला नागरिक स्वयंसेवी को थाने की चौथी मंजिल पर स्थित विश्राम कक्ष में बुलाया गया। वह 2017 में अपनी नियुक्ति के बाद से पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में सेवारत हैं।
Sub-inspector arrested for molesting a woman पीड़िता ने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ डीसी साउथ के कार्यालय में भी अपनी शिकायत कथित तौर पर दर्ज कराई थी, क्योंकि पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने द्वारा उसकी प्रारंभिक शिकायत स्वीकार नहीं की गई थी।