सुब्रत मुखर्जी को साधन पांडे के विभागों का अतिरिक्त प्रभार मिला

सुब्रत मुखर्जी को साधन पांडे के विभागों का अतिरिक्त प्रभार मिला

सुब्रत मुखर्जी को साधन पांडे के विभागों का अतिरिक्त प्रभार मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: August 21, 2021 11:20 am IST

कोलकाता, 21 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री सुब्रत मुखर्जी को उपभोक्ता मामले और स्वयं सहायता समूह एवं स्वयं रोजगार विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक आधिकारिक आदेश से यह जानकारी मिली।

यह दोनों विभाग साधन पांडे संभाल रहे थे, जो फेफड़े में संक्रमण की वजह से मध्य जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। आदेश में कहा गया कि पांडे ममता बनर्जी सरकार में मंत्री बने रहेंगे लेकिन उनके पास कोई प्रभार नहीं होगा।

इन दो विभागों के अलावा मुखर्जी के पास सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का भी प्रभार है।

 ⁠

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार मानिकतला से तृणमूल कांग्रेस के विधायक पांडे की हालत ‘काफी गंभीर’ है।

भाषा स्नेहा

नेहा


लेखक के बारे में