महज चंद रुपये के लिए प्रेमिका को मिली खौफनाक सजा, आरोपी बेटी को लेकर हुआ फरार
Such act with girlfriend for 5000 thousand rupees महज चंद रुपये के लिए प्रेमिका को मिली खौफनाक सजा, आरोपी पीड़िता की बेटी को लेकर हुआ फरार
Angry husband cut off his wife's hand with a knife
Such act with girlfriend: नई दिल्ली। दिल्ली से एक ऐसी सनसनीखेज खबर आई है। जिसे जानकर आपका भी दिल दहल जाएगा। एक शख्स ने महज चंद रुपये के लिए अपनी प्रेमिका का गला घोंट दिया। पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस शख्स ने दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिला के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान मदनपुर खादर निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि वह शादीशुदा है और पीड़िता के साथ उसका अवैध संबंध था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 11 नवंबर को दोपहर 2.51 बजे सूचना मिली थी। मदनपुर खादर के एक कमरे में एक महिला की लाश पड़ी हुई है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। गुलशाना के रूप में पहचानी गई 22 वर्षीय महिला के शरीर पर कोई बाहरी चोट नजर नहीं आ रही थी।
अधिकारी ने कहा,”शुरुआती पूछताछ में पता चला कि राहुल पिछले 20 से 22 दिनों से किराएदार के रूप में रह रहा था। राहुल का परिवार भी मदनपुर खादर में रह रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी के भाई प्रवीण को तथ्यों की जांच के लिए बुलाया गया।”
अधिकारी ने कहा,”राहुल के भाई ने पुलिस को बताया कि गुलशाना के राहुल के साथ संबंध थे और वह अपने पति से अलग रह रही थी। अपराध और एफएसएल टीमों को घटनास्थल का मुआयना करने के लिए बुलाया गया था।”
एम्स में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी।
Read more: एडल्ट वीडियो बनाना चाहती हैं दादी, जिसके लिए तलाश कर रही हैं किराए पर बॉयफ्रेंड
Such act with girlfriend: अधिकारी ने कहा, “राहुल को 16 नवंबर को आली जंगल क्षेत्र से पकड़ा गया था और पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसका गुलशाना के साथ विवाहेतर संबंध था। वह अपनी बेटी के साथ कभी-कभी उसके कमरे में जाती थी।” आरोपी को शक था कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध हैं।
अधिकारी ने कहा,”10 नवंबर को गुलशाना और राहुल के बीच 5,000 रुपये को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद उसने उसकी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। उसकी हत्या करने के बाद वह पीड़िता की बेटी को लेकर फरार हो गया।”

Facebook



