बेंगलुरु, दो अप्रैल (भाषा) मांड्या से निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपने फैसले की बुधवार को घोषणा करेंगी। सुमलता ने मंगलवार को अपने समर्थकों से मांड्या स्थित कालिकाम्बा मंदिर में एकत्र होने का आह्वान किया। आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर फैसले की घोषणा करेंगी।
मांड्या से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से 2019 का चुनाव जीतने वाली अभिनेत्री से नेता बनीं अंबरीश ने इस बारे में मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा की।
सुमलता ने कहा, ”कल (तीन अप्रैल) सुबह 10 बजे मैं कालिकाम्बा मंदिर में पूजा करूंगी, फिर मंदिर परिसर में आप सभी के सामने चुनाव लड़ने के बारे में अपना रुख स्पष्ट करूंगी।”
कर्नाटक में पहले चरण के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामंकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था। राज्य की 28 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होगा।
भाजपा और उसके सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) ने सुमलता को ‘उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य’ का आश्वासन देते हुए इस बार चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध किया था।
जद (एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी इस बार मांड्या से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
सुमलता ने 2019 का विधानसभा चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) के प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराकर जीता था।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश