Bharat Ratna to Sunita Williams: सुनीता विलियम्स को भारत रत्न दिया जाना चाहिए, सीएम ममता बनर्जी ने की मांग
Bharat Ratna to Sunita Williams : सुनीता विलियम्स को भारत रत्न दिया जाना चाहिए : ममता बनर्जी
- नौ महीने बिताने के दौरान आई चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत रत्न
- बनर्जी ने विधानसभा में सुनीता विलियम्स और उनके बचाव दल को बधाई दी
कोलकाता: Bharat Ratna to Sunita Williams पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में करीब नौ महीने बिताने के दौरान आई चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
बनर्जी ने विधानसभा में सुनीता विलियम्स और उनके बचाव दल को बधाई दी तथा अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर वापस लाने में उनके सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की।
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अन्य दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लौट आए हैं।
ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल विधानसभा विलियम्स और एक अन्य अंतरिक्ष यात्री को बचाने वाली टीम को धन्यवाद देना चाहती है, जो कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए थे। मैं उन्हें और सुनीता विलियम्स को बधाई देती हूं। मुझे लगता है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।’’
इस बीच, पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने बुधवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद सुरक्षित धरती पर लौटने पर बधाई दी।
विलियम्स को बधाई देने वाली तख्तियां लेकर भाजपा विधायक विधानसभा परिसर में एकत्र हुए। सत्र का पहला भाग समाप्त होने के बाद भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने पार्टी विधायकों के समूह का नेतृत्व किया।
भाजपा के करीब 30 विधायक प्रवेश द्वार के पास खड़े थे, जिनमें से प्रत्येक के हाथ में विलियम्स की एक तस्वीर थी, जिसके नीचे ”अभिनंदन सुनीता विलियम्स” और ”भारतेर कन्या” लिखा हुआ था।
घोष ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष बिमन बनर्जी से अनुरोध किया है कि वे विलियम्स को बधाई देने के लिए विधानसभा को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने की अनुमति दें।
read more: ट्रिबेका, कुंदन स्पेसेज मिलकर बनाएंगी ट्रंप ब्रांड की वाणिज्यिक परियोजना
read more: CG Crime News: देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें

Facebook



