CG Crime News: देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
CG Crime News: देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
CG Crime News | Photo Credit: IBC24
- बलरामपुर में देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या की।
- कड़े कानूनों के बावजूद चाकूबाजी और हत्या जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी।
- पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी, शव को पीएम के लिए भेजा।
बलरामपुर: CG Crime News चाकूबाजी और हत्या जैसी अपराधों में बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है, हालांकि इन अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले में कोई कमी नहीं आई है और हत्या, चाकूबाजी जैसे अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है। जहां देवर ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी देवर ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।
CG Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजपुर थाना क्षेत्र के लाऊ गांव का है। बताया जा रहा है कि देवर और भाभी के बीच किसी बाद को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद अक्रोश में आकर देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही भाभी की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गए।
इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Facebook



