नवरात्रि थीम पर काॅन्डम कंपनी का विज्ञापन कर विवादों में फंसी सनी लियोन

नवरात्रि थीम पर काॅन्डम कंपनी का विज्ञापन कर विवादों में फंसी सनी लियोन

नवरात्रि थीम पर काॅन्डम कंपनी का विज्ञापन कर विवादों में फंसी सनी लियोन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: September 19, 2017 10:14 am IST

 

बाॅलीवुड की बेबी डाॅल सनी लियोनी एक बार फिर उस समय विवादों में आ गई जब गुजरात में नवरात्रि को लेकर काॅन्डम कंपनी मैनफोर्स के बड़े बडे़ बैनर में उनकी तस्वीर लगी दिखाई दी। इसको लेकर काॅन्फिडिरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवाल को एक पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है, पत्र में कहा गया है कि, त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है।

पोर्न देखना एक सच है, आप सच से भाग नहीं सकते – सनी लियोनी

 ⁠

इस तरह के बैनर युवाओं को मैनफोर्स के काॅन्डम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। त्यौहार के मौके पर सड़कों पर इस तरह के अशोभनीय बैनर लगाना मार्केटिंग की बेहद बेहूदा स्ट्रैटजी है। वहीं शिकायत में सनी लियोनी को गैर-जिम्मेदाराना बताया गया। वैसे यहां आपको यह बताना जरूरी है कि लगाए गए इन होर्डिंग्स में कहीं भी काॅन्डम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। लेकिन इनमें मैनफोर्स का लोगो और प्ले, लव, नवरात्रि जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।  


लेखक के बारे में