विल्लुपुरम (तमिलनाडु), 12 सितंबर (भाषा) पीएमके संस्थापक एस रामदास और उनसे अलग हुए उनके बेटे अंबुमणि के समर्थकों के बीच शुक्रवार को यहां के पास तिंडीवनम में आरक्षण आंदोलन के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए वन्नियार संगम कार्यालय परिसर के इस्तेमाल को लेकर झड़प हो गई।
अंबुमणि के समर्थक 17 सितंबर को संगम कार्यालय में आरक्षण समर्थक नायकों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे, तभी रामदास के समर्थकों ने इसका विरोध किया और कथित तौर पर कार्यालय को बंद कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
वन्नियारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हुए संघर्ष की बरसी हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है। वर्ष 1987 में इसी तारीख को आरक्षण की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस गोलीबारी में 21 लोग मारे गए थे।
लेकिन जब अंबुमणि के समर्थकों ने 38वीं बरसी पर श्रद्धांजलि देने से जुड़े कार्यक्रम की तैयारी शुरू की, तो रामदास के समर्थकों ने आपत्ति जताई।
संगम कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीएमके संस्थापक रामदास ने 11 सितंबर को अपने बेटे अंबुमणि को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
भाषा संतोष माधव
माधव