‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने संबंधी याचिका पर न्यायालय ने केंद्र को नोटिस जारी किया

‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने संबंधी याचिका पर न्यायालय ने केंद्र को नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 12:25 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 12:25 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा, जिसमें उन्होंने ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के उनके अभ्यावेदन पर ‘‘शीघ्रता से’’ निर्णय लेने का सरकार को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया था।

‘रामसेतु’ तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी अपतटीय क्षेत्र स्थित पम्बन द्वीप और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र स्थित मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की एक लंबी श्रृंखला है।

न्यायमूर्ति विक्रमनाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने स्वामी की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की तथा केंद्र को नोटिस जारी किया।

इस याचिका पर सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल