Congress New Appointment: कांग्रेस में नई नियुक्ति.. इस महिला पत्रकार को दी ‘नेशनल कोऑर्डिनेटर’ की जिम्मेदारी, देखें आदेश..

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 01:52 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 12:07 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व नेत्री राधिका खेड़ा के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद खाली था। कांग्रेस ने इस पद पर नियुक्ति कर दी हैं। कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी सुप्रिया भारद्वाज को अब नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इस संबंध में एआईसीसी की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।

Radhika Khera Latest News

Digital Payment in Wine shops: शराब दुकानों में अब फोनपे और पेटीएम से पेमेंट!.. जानें किसने कहा ‘आज भिखारी से लेकर सब्जी वाला भी कैशलेस’..

दरअसल कांग्रेस ने सुप्रिया भारद्वाज को कांग्रेस का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर यानी राष्ट्रीय समन्वयक घोषित किया हैं। इससे पहले इस पद पर राधिका खेड़ा थी। (Supriya Bhardwaj Congress New National Coordinator) वह पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थी। नया आदेश कांग्रेस वर्किंग कमिटी के मेंबर पवन खेड़ा की तरफ से जारी किया गया है। बता दें कि सुप्रिया इस नई जिम्मेदारी से पहले पत्रकार रही हैं। वह देश नामी मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं।