चार दिनों में दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है…एके मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंपा है..वहीं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की पेशकश की है। जिस पर मोदी ने उन्हे इंतजार करने को कहा है। इस पर फैसला 3 सितंबर से पहले लिया जा सकता है। पिछले शनिवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी…और आज औरेया में कैफियत एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए.
लगातार हो रहे हादसों के बाद रेलवे पर लगातार सवाल उठ रहे थे…विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा था…हालांकि मुजफ्फरनगर हादसे के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर डिवीजन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था. वहीं, उत्तर रेलवे के चीफ इंजीनियर का तबादले साथ डीआरएम दिल्ली, ळड उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड के मेंबर इंजीनियरिंग को छुट्टी पर भेज दिया गया था।