Kaun hai Biswabhusan Harichandan
नई दिल्ली। विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। प्रदेश में चल रहे आरक्षण विवाद के बीच विश्व भूषण हरिचंदन इस मसले पर कैसे एक्शन लेंगे इस पर सभी की नजरे रहेगी लेकिन उससे पहले विश्व भूषण हरिचंदन के राजनैतिक सफर के बारें में संक्षेप में जान लेते है।
भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाले विश्व भूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त सन 1934 को हुआ। वे छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओड़िसा के कद्दावर नेता माने जाते है। ओडिशा के चिल्का और भुवनेश्वर विधानसभा क्षेत्र से वह पांच बार विधायक रह चुके हैं।आपातकाल से ठीक चार साल पहले यानि साल 1971 में विश्व भूषण हरिचंदन ने राजनीति में एंट्री मारी। शुरुआत उन्होंने जनसंघ से की और साल 1977 में जनसंघ की ओर से आंध्र प्रदेश के महासचिव रहे।
आंध्र प्रदेश की राजनीति में विश्व भूषण का बड़ा योगदान रहा है। साल 1980 से लेकर 1988 तक वे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी-बीजेपी गठबंधन सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी रहे।