सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने का संदिग्ध अमृतसर में गिरफ्तार, पांच पिस्तौल जब्त
सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने का संदिग्ध अमृतसर में गिरफ्तार, पांच पिस्तौल जब्त
चंडीगढ़, 26 अगस्त (भाषा) सीमा पार से हथियार तस्करी कर भारत लाने के एक संदिग्ध को पंजाब के अमृतसर में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पांच पिस्तौल और चार मैगजीन बरामद की गई है। राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने सहयोगी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था, जो पंजाब में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि छेहरटा के गुरु की वडाली निवासी अमित सिंह की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी से हथियार तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने और क्षेत्र में एक बड़े अपराध को रोकने में मदद मिली है।
यादव ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में मामले में और गिरफ्तारियां एवं हथियारों की बरामदगी संभव है।’’
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत

Facebook



