उन्नाव बलात्कार मामले में सेंगर की सजा के निलंबन से पीड़िता को एक ‘भयानक संदेश’ गया: मुफ्ती

उन्नाव बलात्कार मामले में सेंगर की सजा के निलंबन से पीड़िता को एक ‘भयानक संदेश’ गया: मुफ्ती

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 04:15 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 04:15 PM IST

श्रीनगर, 25 दिसंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने से उन्नाव बलात्कार पीड़िता को एक ‘भयानक संदेश’ गया है।

मुफ्ती ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में बलात्कार के मामलों को लेकर ‘नरमी’ बरती जा रही है और इसे ‘सामान्य बात’ बना दिया गया है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित करने से बलात्कार पीड़िता को एक भयावह संदेश गया है। दुख की बात है कि यह कोई नयी बात नहीं है, क्योंकि भाजपा राज में बलात्कार के मामलों में नरमी बरतना सामान्य बात हो गयी है। ऐसे फैसलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को भी अपराध घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से और जबरन हटाया जाता है।’’

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव बलात्कार मामले में सेंगर की सजा निलंबित कर दी थी। हालांकि, वह जेल में ही रहेगा क्योंकि वह बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में भी 10 साल की कैद की सजा काट रहा है।

भाषा

राजकुमार देवेंद्र

देवेंद्र