शुभेंदु अधिकारी ने राज्य प्रशासन पर एसआईआर के दौरान मतदाता सूची में हेराफेरी करने का आरोप लगाया
शुभेंदु अधिकारी ने राज्य प्रशासन पर एसआईआर के दौरान मतदाता सूची में हेराफेरी करने का आरोप लगाया
सिलीगुड़ी/कूच बिहार (पश्चिम बंगाल), 29 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में हेरफेर करने में शामिल है और वरिष्ठ अधिकारी मतदाता सूची में अपात्र नामों को बरकरार रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘थोड़ी अधिक तेजी’ से काम करना चाहिए।
उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बातचीत में अधिकारी ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग राज्य के तंत्र पर निर्भर है, जो धोखाधड़ी में लिप्त है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘राज्य का तंत्र बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की कोशिश कर रहा है।’
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि वरिष्ठ अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे फोन कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुछ नाम ‘गलत तरीके से’ मतदाता सूची में बने रहें।
उन्होंने कहा, ‘इनमें कथित तौर पर मृत मतदाता, फर्जी मतदाता और बांग्लादेशी घुसपैठिए शामिल थे।’
हालांकि, भाजपा नेता ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के हस्तक्षेप का स्वागत किया, जब उसने राज्य और सभी क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी सुब्रत गुप्ता को पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद मतदाता सूची तैयार करने के प्रमुख पहलुओं की देखरेख करने तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को सुधारात्मक उपाय करने में सहायता करने के लिए 12 आईएएस अधिकारियों को ‘मतदाता सूची पर्यवेक्षक’ के रूप में नियुक्त किया है।
इससे पहले, भाजपा नेता सिलीगुड़ी में भारतीय क्रिकेटर ऋचा घोष के घर जाकर उन्हें आईसीसी महिला विश्व कप, 2025 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
इस बीच, पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी की रैली के लिए कूचबिहार जिले के चंगराबांधा में राजमार्ग के पास मंच बनाने पर आपत्ति जताई, जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि मंच के कारण यातायात अवरूद्ध हो रहा था।
वर्ष 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की राज्यव्यापी ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत एक मार्च निकाला गया।
शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि जनसभा में कलकत्ता उच्च न्यायालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया तथा राजमार्ग पर यातायात को सुचारू रखा गया।
उन्होंने कहा, ‘चार-पांच महीने इंतजार कीजिए। ममता बनर्जी पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगी। इस अलोकतांत्रिक, डराने वाली, सांप्रदायिक तृणमूल कांग्रेस सरकार को जनता के जनादेश से शांतिपूर्वक उखाड़ फेंका जाएगा।’
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



