प्रयागराज, सात फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के ज्योतिष पीठ ने रविवार को यहां माघ मेला शिविर में बताया कि उत्तराखंड के तपोवन में घटित घटना को देखते हुए सोमवार को यहां होने वाला स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव स्थगित कर दिया गया है।
ज्योतिष पीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि उनके गुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 48 वर्ष पहले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य के रूप में अभिषेक हुआ था।
उन्होंने बताया कि ज्योतिष पीठ पर अभिषिप्त होने की स्वर्ण जयंती आने वाली है जिसे देखते हुए दो वर्षों तक प्रत्येक माह दो स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव मनाने का निर्णय किया गया है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि इसी क्रम में चतुर्थ उत्सव सोमवार को यहां आयोजित किया जाना था जिसमें देशभर से 300-400 संत महात्मा शामिल होने वाले थे, लेकिन तपोवन में आज घटित घटना को देखते हुए यह महोत्सव स्थगित कर दिया गया है।
भाषा – राजेंद्र रंजन
रंजन