T20 Asia cup 2022 : फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया! हॉन्ग कॉन्ग पर जीत के बाद बन रहा ये समीकरण
T20 Asia cup 2022 : फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया! हॉन्ग कॉन्ग पर जीत के बाद बन रहा ये समीकरण
नई दिल्ली। T20 Asia cup 2022 : एशिया कप में आज भारतीय टीम ने दूसरी जीत दर्ज कर ली है। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दूसरा मैच जीत कर टीम इंडिया अब सुपर चार में पहुंच गई है। इस जीत के साथ अब टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने की संभावना बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः उर्फी का संस्कारी अंदाज देख उड़े फैंस के होश
सूर्यकुमार यादव ने मचाई तबाही
T20 Asia cup 2022 : हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम ने आज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में उरती हॉन्ग कॉन्ग की टीम 152 रन में सिमट गई। इससे पहले सूर्यकुमार ने अंतिम ओवर में धूआधार बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत टीम ने हॉन्ग कॉन्ग के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ेंः असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन विषयों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल
That’s that from our second match at the #AsiaCup2022. #TeamIndia win by 40 runs.
Scorecard – https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/fIPq7vPjdz
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
बना रहा ये समीकरण
इस मैच के बाद अब हर किसी की नज़र 2 सितंबर को पाकिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग के मैच पर होगी। क्योंकि पाकिस्तान अगर वहां जीतती है तब वह भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तय माना जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, 4 सितंबर को ग्रुप-ए में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों का मैच होगा।
यह भी पढ़ेंः असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन विषयों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

Facebook



