T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव? KL राहुल की हो सकती है छुट्टी, कोच ने दिया ये जवाब
Ind vs SA T20 World Cup 2022 : खबर है कि ऋषभ पंत या लोकेश राहुल दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को अलगे में मौका मिल सकता है
नई दिल्ली। Ind vs SA T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर जीत से आगाज किया है। वहीं पर्थ में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के मैच खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। खबर है कि ऋषभ पंत या लोकेश राहुल दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को अलगे में मौका मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला 30 अक्टूबर को होगा।
यह भी पढ़ें: इस प्रदेश की सरकार का बड़ा फैसला, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण, तैयारी हुई शुरू
Ind vs SA T20 World Cup 2022 : वहीं अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो ग्रुप टॉपर पर अपनी स्थिति मजबूत करेगी ही, साथ ही सेमीफाइनल में उसका पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा। फिलहाल यहां प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची हो रही है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि ‘ओपनिंग जोड़ी को लेकर फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा है। हम लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में नहीं लाने वाले हैं। दो मैच एक छोटा सैंपल हैं। लोकेश राहुल ही पर्थ में खेलेंगे’ उन्होंने साथ ही कहा कि पंत को टीम ने तैयार रहने के लिए कहा है और मौका जल्द दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘कांतारा’ ने चूर-चूर किया ‘KGF’ का रिकॉर्ड, हर तरफ से दी पटखनी, 250 करोड़ का आंकड़ा पार
ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर जोर
Ind vs SA T20 World Cup 2022 : कोच विक्रम राठौर ने कहा कि टीम इंडिया को अगर पहले बल्लेबाजी मिलती है तो उसका मकसद पर्थ में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना होगा। उन्होंने कहा, ‘हम खुद को हर तरह से तैयार करना चाहते हैं। खिलाड़ी रन बनाना चाहते हैं और हम इसमें अच्छा कर रहे हैं।’ मौसम के कारण कम ओवर का मैच होने की परिस्थिति बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम अपनी पूरी क्षमता से तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: Dhan Kharidi: इस बार 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी, उपार्जन के साथ मिलिंग भी कराएगी सरकार

Facebook



