tajinder-bagga-gets-relief-from-court-ban-on-arrest

तजिंदर बग्गा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

तजिंदर पाल सिंह बग्गा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पांच जुलाई तक अस्थाई रूप से रोक लगा दी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : May 10, 2022/1:40 pm IST

Tajinder Bagga Case : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पांच जुलाई तक अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। इस दौरान पंजाब सरकार भी तजिंदर बग्गा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगी। इस पुरे मामले में इससे पहले उच्च न्यायलय में आधी रात को हुई सुनवाई में तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगाई थी।

यह भी पढ़े : IPL 2022 LSG vs GT: आज आमने-सामने होंगे केएल राहुल और पंड्या के खिलाड़ी, ऐसी होगी दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

क्यों हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी दने, भड़काऊ बयान देने और धार्मिक नफरत फैलाने का मामला पुंजाब पुलिस ने दर्ज किया था। इसके बाद तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार भी किया गया था, जिसका भाजपा ने जमकर विरोध किया था।

यह भी पढ़े : भाजपा की तरफ बढ़ रहा हार्दिक पटेल का झुकाव! ट्विटर हैंडल से हटाया कांग्रेस का चुनाव चिन्ह और पद का ब्यौरा 

बग्गा ने वीडियो जारी कर दिया धन्यवाद

उच्च न्यायलय द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद बगा ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने एक मैसेज के जरिए कोर्ट और अल्पसंख्यक आयोग का धन्यवाद किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था कि ‘मैं पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने कल यह दिखा दिया कि इस देश में कानून काम करता है। अल्पसंख्यक आयोग ने पंजाब सरकार को मुझे पगड़ी नहीं पहनने देने के लिए नोटिस भेजा है, हम बगैर पगड़ी के बाहर नहीं निकल सकते हैं।’

 

 
Flowers