भिखारी दिखा तो दीजिए सूचना, लीजिए 500 रूपए

भिखारी दिखा तो दीजिए सूचना, लीजिए 500 रूपए

भिखारी दिखा तो दीजिए सूचना, लीजिए 500 रूपए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 30, 2017 10:24 am IST

 

हैदराबाद में अब कोई भी भिखारी नहीं दिखेगा. क्योंकि तेलंगाना जेल विभाग ने एक अनोखा चैलेंज दिया है जिसके तहत हैदराबाद शहर भिखारी मुक्त हो सकता है।

दरअसल, तेलंगाना जेल विभाग ने भिखारियों का पता बताने वालों को 500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. तेलंगाना जेल विभाग के DG वीके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि कोई शहर के किसी भी हिस्से में भिखारी दिखने की जानकारी देगा तो अगले ही दिन उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। ये फैसला इस पहल को कामयाब बनाने के लिए लिया गया है।

 ⁠

मदरसे में हो रहा था यौन शोषण, पुलिस ने छुड़वाई 51 लड़कियां

DG वीके सिंह  ने जानकारी देते हुए  बताया कि उन्होंने शहर में 6 पेट्रोल पंप और 6 नए आयुर्वेदिक गांवों में भिखारियों को रोजगार देने की योजना बनाई है. इसके साथ ही कुछ भिखारियों को आनंद आश्रम में ट्रेनिंग भी दी जाएगी.जानकारी के अनुसार अब तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और पुलिस विभाग की सहायता से 741 पुरुष और 311 महिला भिखारियों को सड़क से उठाया जा चुका है। इनमें से 476 पुरुष और 241 महिला भिखारियों को इस शर्त पर रिहा किया गया है कि अब वो दोबारा भीख नहीं मांगेंगे. इसके साथ ही 265 पुरुष और 70 महिला भिखारियों सहित 2 बच्चों को प्रशिक्षण के लिए आश्रम में रखा गया है। जेल विभाग के DG वीके सिंह का कहना है कि हमारा उद्देश्य भिखारियों को अच्छी जिंदगी मुहैया करना है और यह सुनिश्चित करना है कि हमाने राज्य में सड़कों पर रहने कोई मजबूर न हो।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में