मदुरै, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख नैनार नागेन्द्रन को बृहस्पतिवार को पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब उन्होंने यहां थिरुप्परनकुंद्रम पहाड़ी पर स्थित ‘कार्तिगई दीपम’ को जलाने के लिए अन्य हिंदुत्व कार्यकर्ताओं के साथ ऊपर (पहाड़ी पर) जाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, नागेन्द्रन और याचिकाकर्ता राम रविकुमार सहित अन्य लोग स्पष्ट तौर पर अनुमति नहीं होने की बात कहे जाने के बावजूद दीप जलाने के लिए पहाड़ी के ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने कहा कि उन्हें यह भी बताया गया कि सरकार उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रही है, जिसमें दीप जलाने की अनुमति दी गई थी।
नैनार और अन्य लोग वहां से नहीं हटे, इसलिए उन्हें पुलिस वैन में बैठाकर उस स्थान से दूर पहाड़ी की चोटी पर ले जाया गया।
पुलिस ने कहा कि नैनार और अन्य कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को कुछ समय बाद स्थिति के सामान्य हो जाने पर रिहा कर दिया जाएगा।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश