तमिलनाडु मुख्यमंत्री ने नगर निगम की 769 करोड रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

तमिलनाडु मुख्यमंत्री ने नगर निगम की 769 करोड रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

तमिलनाडु मुख्यमंत्री ने नगर निगम की 769 करोड रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया
Modified Date: August 12, 2024 / 06:01 pm IST
Published Date: August 12, 2024 6:01 pm IST

चेन्नई, 12 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोमवार को नगर निगम प्रशासन और जल आपूर्ति विभाग की लगभग 769.97 करोड़ रुपये की 103 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

परियोजनाओं में नागरकोइल निगम में पेयजल सुधार योजना, तिरुवल्लूर जिले के पूंडी ब्लॉक के अंतर्गत मामंदूर समेत दो गांवों में संयुक्त पेयजल योजना और थेनी जिले में भी इसी प्रकार की एक योजना शामिल है।

यहां सचिवालय में ‘वीडियो कांफ्रेंस’ के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नगर निगम प्रशासन और जल आपूर्ति (एमएडब्ल्यूएस) विभाग के तहत 1,192.45 करोड़ रुपये की 30 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें पुल, सड़क सुधार योजनाएं और यहां अडयार में थोलकप्पिया पूंगा प्रथम और द्वितीय चरण को जोड़ने के लिए एक पैदल पुल शामिल हैं।

 ⁠

उन्होंने विभाग के उपयोग के लिए 68 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्टालिन ने तिरुवन्नामलाई, नमक्कल, पुदुक्कोट्टई और कराईकुडी नगर पालिकाओं को नगर निगमों के रूप में उन्नति करने के सरकारी आदेश संबंधित नगर निकायों के निर्वाचित प्रमुखों को सौंपे। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति आदेश पत्र जारी करने के कार्यक्रम के तौर पर पांच लोगों को पत्र सौंपे जबकि 144 लोगों को नियुक्तियां मिली हैं।

उन्हें नगरपालिका प्रशासन (डीओएमए), नगर पंचायत (डीओटीपी) निदेशालयों और टीएन जल आपूर्ति तथा जल निकासी बोर्ड (टीडब्ल्यूएडी) के तहत सेवाओं के लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती किया गया था।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में