तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कॉलेज छात्रों के लिए लैपटॉप योजना शुरू की
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कॉलेज छात्रों के लिए लैपटॉप योजना शुरू की
चेन्नई, पांच जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोमवार को यहां कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना की शुरुआत की और जोर देकर कहा कि यह कोई उपहार नहीं बल्कि उनके लिए दुनिया पर राज करने का अवसर है।
सरकार ने कहा कि ‘उलगम उंगल कैयिल (दुनिया आपके हाथों में है)’ नाम की इस योजना का उद्देश्य छात्रों का डिजिटल सशक्तीकरण और उनका कौशल विकास करना है।
इस योजना का उद्घाटन करते हुए स्टालिन ने कहा: ‘‘लैपटॉप कोई उपहार नहीं है, बल्कि दुनिया पर राज करने का अवसर है; हमारे लिए यह कोई खर्च नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी की शिक्षा में निवेश है। हम आपके लिए सीखने के सभी अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। अच्छी तरह पढ़ाई करें और एक अच्छा मार्ग चुनें।’’
इस योजना के तहत कुल 20 लाख लैपटॉप वितरित करने की परिकल्पना की गई है और मौजूदा चरण में 10 लाख लैपटॉप वितरित किए जाने हैं और इस वित्तीय वर्ष में इस पहल के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इस योजना के लाभार्थियों में सरकारी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें पॉलिटेक्निक कॉलेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं।
भाषा यासिर वैभव
वैभव

Facebook


