तमलिनाडु के मुख्यमंत्री ने जयललिता स्मारक का किया अनावरण | Tamil Nadu CM unveils Jayalalithaa memorial

तमलिनाडु के मुख्यमंत्री ने जयललिता स्मारक का किया अनावरण

तमलिनाडु के मुख्यमंत्री ने जयललिता स्मारक का किया अनावरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 27, 2021/7:41 am IST

चेन्नई, 27 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बुधवार को मरीना में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक का अनावरण किया। इस स्मारक का डिजाइन पौराणिक अमर पक्षी ‘फीनिक्स’ की आकृति पर आधारित है। तीन साल पहले इस स्मारक की आधारशिला रखी थी।

इस कार्यक्रम में पनीरसेल्वम और विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल भी मौजूद थे। तीनों ने बाद में पूर्व मुख्यमंत्री को उस स्थान पर श्रद्धांजलि भी दी, जहां उन्हें पांच दिसंबर, 2016 को दफनाया गया था। इस मौके पर पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने साष्टांग प्रणाम किया।

स्मारक पर जयललिता की एक विशाल तस्वीर पर भी इन नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने मई, 2018 में संयुक्त तौर पर इस स्मारक की आधारशिला रखी थी। यह स्मारक पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामाचंद्रन के कामराजर सलाई के मरीना बीच पर स्थित स्मारक के निकट है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)