नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुद को कथित तौर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों से करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने के एक मामले में तमिलनाडु से चार और लोगों को गिरफ्तार किया। धनशोधन रोधी केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ईडी के मुताबिक तमिलारसन कुप्पन (29), प्रकाश (26), अरविंदन आई (23) और अजीत (28) को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तमिलनाडु के पल्लीपटु से शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।
केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में बताया कि एक विशेष अदालत ने चारों को चार दिनों की ईडी की हिरासत में भेज दिया।
एजेंसी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां बेंगलुरु में दर्ज 2.6 करोड़ रुपये की साइबर ठगी मामले में की गई है।
ईडी ने इस मामले में पिछले महीने बेंगलुरु से चार लोगों को गिरफ्तार किया था और वे अब भी न्यायिक हिरासत में हैं।
ईडी ने बताया, “चारों आरोपी (13 सितंबर को गिरफ्तार) मुखौटा कंपनियों का गठन करने और बैंक खाते खोलने में शामिल थे। इनके जरिए ही उन्होंने साइबर ठगी से अर्जित धन को सफेद किया।’’
धन शोधन का यह मामला विभिन्न राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों से जुड़ा है, इसके अलावा सितंबर में जयपुर में साइबर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
इस साइबर घोटाले में एजेंसी ने अब तक 17 बार छापेमारी की हैं। इस दौरान अपराध से कमाई गई 28 करोड़ रुपये की पहचान की गई है।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज