तमिलनाडु सरकार ने मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोले
तमिलनाडु सरकार ने मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोले
इडुक्की (केरल), 30 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के बाद जलाशय में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार को सुबह मुल्लापेरियार बांध के नौ द्वार खोल दिए। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन ने बताया कि सुबह 10 बजे नौ में से पांच द्वार 60 सेंटीमीटर और बाकी 30 सेंटीमीटर खोले गए, ताकि 2300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सके।
प्रशासन ने बताया कि सुबह 10 बजे बांध में पानी 142 फुट तक था।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



