तमिलनाडु सरकार राज्य को झोपड़ी मुक्त बनाने के मिशन के तहत एक लाख घर बनवाएगी

तमिलनाडु सरकार राज्य को झोपड़ी मुक्त बनाने के मिशन के तहत एक लाख घर बनवाएगी

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 10:28 PM IST

चेन्नई, 22 जून (भाषा) तमिलनाडु सरकार राज्य को झोपड़ी मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में ‘कलैगनारिन कनवु इल्लम’ योजना के तहत एक लाख घर निर्मित कराएगी। ग्रामीण विकास मंत्री आई पेरियासामी ने शनिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन मकानों का निर्माण एक वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

पेरियासामी ने अपने विभाग के लिए अनुदान की मांग पर बहस को समाप्त करते हुए कहा, ‘कलैगनारिन कनवु इल्लम थित्तम​, जिसका नाम बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि के नाम पर रखा गया है, दिवंगत नेता के कार्यों को आगे बढ़ाएगी।’

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का लक्ष्य बदलाव सुनिश्चित करना है। यह परियोजना 2030 तक झोपड़ी मुक्त राज्य सुनिश्चित करेगी।

भाषा

योगेश संतोष

संतोष