तमिनलाडु: पलानीस्वामी ने टिकट दिलाने का वादा करने वाले बिचौलियों से सावधान रहने की चेतावनी दी
तमिनलाडु: पलानीस्वामी ने टिकट दिलाने का वादा करने वाले बिचौलियों से सावधान रहने की चेतावनी दी
चेन्नई, सात जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट दिलवाने का वादा करने वाले बिचौलियों और धोखेबाजों से पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान किया।
यह चेतावनी पार्टी को मिली इन सूचनाओं के मद्देनजर दी गई है कि कुछ लोग पार्टी की छवि खराब करने के इरादे से इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं।
पलानीस्वामी ने यहां जारी एक बयान में कहा, “चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिलवाने का दावा करने वाले बिचौलियों की बातों में नहीं आना चाहिए। योग्य उम्मीदवारों को सही समय पर पहचान लिया जाएगा।”
पलानीस्वामी ने आवेदकों से आग्रह किया कि वे चयन प्रक्रिया पर प्रभाव का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं।
आवेदन पत्र जमा करने वालों के साक्षात्कार नौ जनवरी से पार्टी मुख्यालय में शुरू होंगे।
पार्टी प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि योग्य उम्मीदवारों का चयन पार्टी चुनाव समिति द्वारा योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “मैं आवेदकों से अनुरोध करता हूं कि वे किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें। जो लोग वास्तव में पार्टी के कल्याण के लिए काम करेंगे, उन्हें उचित समय पर सम्मानित किया जाएगा।”
केवल आवेदन की मूल रसीद प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों ने अब तक अपने भरे हुए फॉर्म जमा नहीं किए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत औपचारिकताएं पूरी करें।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook


