तमिलनाडु: अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

तमिलनाडु: अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

तमिलनाडु: अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: December 22, 2021 8:12 pm IST

चेन्नई, 22 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक 104 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमे से 82 में वायरस के ”एस जीन ड्रॉप” की पहचान की गई।

उन्होंने कहा कि ऐसे 82 नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए बेंगलुरु की प्रयोगशाला में भेजा गया है ताकि इनमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाया जा सके।

पिछले सप्ताह नमूनों को प्रयोगशाला भेजे जाने के बीच मंत्री ने कहा कि विभाग को 13 नमूनों के नतीजे मिल चुके हैं, जिनमें से एक नमूने में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की जबकि आठ में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है।

 ⁠

तमिलनाडु ने 15 दिसंबर को अपने यहां ओमीक्रोन का पहला मरीज सामने आने की जानकारी दी थी जोकि नाइजीरिया से पहुंचा 47 वर्षीय व्यक्ति था।

इस बीच, मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ाने के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया। फिलहाल, जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के नमूनों की जांच की जा रही है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में